MICROSOFT SERVER डाउन दुनिया भर में कम्पुटर लैपटॉप का सर्वर हुआ डाउन
स्क्रीन नीली और मूड ऑफ.काम करते करते लैपटॉप बंद बात बस इतनी नहीं. धीरे-धीरे बैंक, अस्पताल, एयरपोर्ट, न्यूज चैनल्स, शेयर मार्केट सब पर यह नीली स्क्रीन एक वायरस की तरफ फैल गई. फ्लाइट्स कैंसल होने लगीं. शेयर मार्केट में भी स्क्रीन लड़खड़ा गई. और काम ठप पड़ गया. शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई यह गड़बड़ी सिर्फ भारत ही नहीं, कई मुल्कों में हड़कंप मचाए रही. खासकर अमेरिका में तो सबसे ज्यादा असर देखा गया.
यह दिक्कत आई कंप्यूटरों में माइक्रोसॉफ्ट की स्क्रीन अचानक क्रैश होने से. MICROSOFT को यह झटका उसे अडवांस्ड साइबर सिक्यॉरिटी देने वाली फर्म क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण लगा. सिस्टम में आज अचानक काम बंद हो गया और नीली स्क्रीन दिखाई देने लगी. शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तकनीकी गड़बड़ी देखी गई. इसका असर कई बड़ी कंपनियों में दिखा.
इन कंपनियों में दोपहर करीब बारह बजे कई कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए. ये गड़बड़ी लगातर काफी देर तक देखने को मिली. इस बीच कई बार कर्मचारी के कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट तो हुआ लेकिन इसके कुछ देर बाद ही एक बार फिर शट डाउन हो गया. इस गड़बड़ी का असर एयरलाइंस कंपनियों पर भी पड़ा है. एयर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. माइक्रोसॉफ्ट में ये गड़बड़ी दुनिया भर की कई जानी-मानी कंपनियों में देखा गया है.
बैंकों और एयरलाइंस सहित दुनिया भर में MICROSOFT यूजर्स को परेशानी हो रही है. यह गड़बड़ी क्यों आई इसकी ठीक ठीक वजह अभी सामने नहीं आई.
माइक्रोसॉफ्ट ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि घंटों बाद भी दुनिया भर में गड़बड़ी बढ़ने की खबरें आ रही हैं.
इंटरनेट रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ ने बताया कि वीजा, एडीटी सिक्योरिटी और अमेजन, तथा अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा समेत विभिन्न एयरलाइनों में सेवाओं पर असर पड़ा है.
न्यूज चैनलों में भी कंप्यूटर न चलने से दिक्कत. न्यूजीलैंड के कुछ बैंकों ने कहा कि वे भी ‘ऑफलाइन’ हैं.ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक एयरलाइंस, दूरसंचार प्रवाइडर्स और बैंकों पर असर पड़ा है.
इस गड़बड़ी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक मिशेल मैकगिनीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुझे आज दोपहर बड़े पैमाने पर तकनीकी खराबी के बारे में पता चला, जिससे पूरे ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियां और सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
भारत में इंडिगो, स्पाइस और अकासा जैसी एयरलाइंस ने बताया कि उन्हें इस गड़बड़ी की वजह से दिक्कतों का सामने करना पड़ा है.
आज की घटना के बाद क्राउड स्ट्राइक के शेयर्स में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
इसे लेकर एयर इंडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए जारी की एडवाइजरी. कंपनी ने कहा हमे असुविधा के लिए खेद है.
स्क्रीन पर एकाएक दिखी ब्लू स्क्रीन
MICROSOFT इस गड़बड़ी का असर भारत में भी व्यापक तौर पर दिखा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम स्थित विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के सिस्टम पर एकाएक एक ब्लू स्क्रीन दिखने लगा. इन तमाम कंपनियों के सिस्टम पर ब्लू स्क्रीन के साथ एक मैसेज भी फ्लैश होने लगा. इस मैसेज के दिखने के तुरंत बाद ही सभी जगहों पर कंप्यूटर और लैपटॉप एकाएक बंद हो गए. ब्लू स्क्रीन एरर, जिसे ब्लैक स्क्रीन एरर या STOP कोड एरर भी कहा जाता है,
तब हो सकती है जब विंडोज के साथ कोई गंभीर समस्या अप्रत्याशित रूप से बंद करने या रीस्टार्ट करने के लिए मजबूर करती है. इस गड़बड़ी के दौरान आपको स्क्रीन पर एक मैसेज लिखा दिख सकता है. इस मैसेज में लिखा है कि आपके कंप्यूटर को नुकसान से बचाने के लिए विंडोज़ बंद कर दिया गया है या इसी तरह की एक अधिसूचना.
- दुनिया भर में कहां-कहां पड़ा असर
- दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विमान सेवा प्रभावित
- मुंबई एयरपोर्ट पर भी उड़ानों में देरी
- एयर इंडिया ने अडवाइजरी की जारी
- हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर वेब चेक-इन
- स्पेन में भी विमान सेवाओं पर असर
- ब्रिटेन में स्काई न्यूज चैनल का प्रसारण बंद
- लंदन स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी दिक्कत
- ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने आपात बैठक बुलाई
एयरलाइंस कंपनियों पर भी पड़ा असर माइक्रोसॉफ्ट में हुई गड़बड़ के चलते एयरलाइंस कंपनियों के सिस्टम में दिक्कत आई है.मैन्युअल प्रक्रिया अपना कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. कई जगह सिस्टम काम नहीं कर रहे. चेक इन और बोर्डिंग पास में दिक्कत आ रही है. एयरपोर्ट पर कंपनियों के काउंटर पर भीड़ लगी हुई है. और जाने
सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने दी जानकारी
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गड़बड़ी को लेकर अपने एकाउंट से कई पोस्ट भी किए. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हमारे सिस्टम पर एकाएक एक मैसेज लिखा हुआ फ्लैश हुआ. इस मैसेज में लिखा हुआ था कि ऐसा लगता है कि MICROSOFT विंडोज़ ठीक से लोड नहीं हुआ. यदि आप चाहें तो सिस्टम को रीस्टार्ट कर फिर से ट्राई कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस गड़बड़ी की जह से अमेरिका और आस्ट्रेलिया में भी बैंक और सरकारी दफ्तर में कंप्यूटर और लैपटॉप बंद हो गए.
और पढ़े : MICROSOFT WINDOWS